April 19, 2024
baitul khala jane ki dua | बैतूल खला जाने और निकलने की दुआ

baitul khala jane ki dua | बैतूल खला जाने और निकलने की दुआ

baitul khala jane ki dua :- अस्सलामु अलैकुम मेरे दोस्तों आपका हार्दिक स्वागत है हमारे इस लेख में आज के इस लेख के मदद से हम बैतूल खला जाने की दुआ के बारे में जानकारी प्राप्त करने वाले हैं अक्सर लोग बैतूल खला जाते रहते हैं और बैतूल खला से वापस आते रहते हैं।

मगर उन्हें मालूम ही नहीं रहता है कि आखिर बैतूल खला जाने से पहले कौन सी दुआ और किस तरह से पढ़ी जाती है। इस लेख के माध्यम से हम उन सभी के बारे में स्टेप बाय स्टेप करके जानेंगे तो चलिए शुरू करते हैं इस लेख को बिना देरी किए हुए।


KEY POINTS

बैतुल खला में जाने की दुआ | baitul khala jane ki dua

दोस्तों आपको मालूम होगा कि हम सभी खाना खाने के कुछ समय बाद या फिर कुछ घंटे बाद बैतूल खला में अवश्य जाते हैं। हालांकि यह तो एक मनुष्य के लिए बहुत ही आम बात है क्योंकि धरती पर मौजूद सारे मनुष्य यह काम करते हैं।

यह हमारे शरीर के लिए जरूरी भी होता है, अगर हम बैतूल खला में न जाए और अपने शरीर में मौजूद मल या फिर कचड़ा को बाहर न करें तो हम बीमार भी पड़ सकते हैं या फिर यह हमारे शरीर का हालत भी खराब कर सकता है इसलिए हमें बैतूल खला में जाना जरूरी होता है।

मगर बैतूल खला में जाने के कुछ नियम और कानून भी होते हैं। जिसका हमे पालन करना चाहिए और उसे तहे दिल से अपनाना चाहिए और उस नियम और कानून के तहत ही बैतूल खला जाना चाहिए।

इस टॉपिक के नीचे में हमने आपको स्टेप बाय स्टेप करके बताया है कि आखिर आप किस तरह से बैतूल खला में जा सकते हैं और वहां पर दुआ को पढ़ सकते हैं। तो चलिए शुरू करते हैं इस टॉपिक को बिना देरी किए हुए।


बैतुल खला में जाने की दुआ हिंदी में –

(baitul khala jane ki dua)

” अल्लाहुम्मा इन्नी अऊज़ुबिका मिनल खुबुसी वल खबाइस ”

बैतुल खला में जाने की दुआ English में

” Allhumma Inni Aoozubika Minal Khubusi Wal Khabais ‘

ऊपर मे दिये गए दुवा का तर्जुमा हिंदी में

ए अल्लाह मैं तुझ से तमाम शयातीन से पनाह मांगता हूँ मर्द हों या औरत

ऊपर मे दिये गए दुवा का तर्जुमा इंग्लिश में

O Allah (Almighty) I seek your refuge from impure Jinnat (male and female)


बैतूल खला से निकलने की दुआ | Baitul khala se nikalne ki dua

दोस्तों हमने आपको ऊपर के टॉपिक में बैतूल खला में प्रवेश करने का दुआ बताया अब हम इस टॉपिक के माध्यम से आपको बताएंगे कि आप किस तरह से बैतूल खला से निकल सकते हैं और बैतूल खला से निकलते समय कौन सी दुआ को किस तरह से पढ़ सकते हैं तो चलिए शुरू करते हैं इस टॉपिक को बिना देरी किए हुए।


बैतूल खला से निकलने की दुआ हिंदी में

” अल्हम्दुलिल लाहिल लज़ी अज्हबा अननिल अज़ा व अफ़ानी ”

बैतूल खला से निकलने की दुआ इंग्लिश में

” Alahamdulil Lahil Lazi Azhaba Annil Aza Wa Afani ”

ऊपर मे दिये गए दुवा का तर्जुमा हिंदी में

तमाम तारीफें उस अल्लाह के लिए हैं जिस ने मुझे से तकलीफ दूर की और मुझे आफियत दी

ऊपर मे दिये गए दुवा का इंग्लिश हिंदी में

Thanks to Allah Almighty Who removed pain from me and granted me relief.


बैतूल खला जाने और निकलने की दुआ की सुन्नतें

दोस्तों ऊपर के टॉपिक में हमने स्टेप बाय स्टेप करके बैतूल खला जाने के दुआओं के बारे में जान लिया अब हम इस टॉपिक के माध्यम से बैतूल खला में जाने और बैतूल खला से निकलने की सुन्नतें के बारे में जानने वाले हैं तो चलिए शुरू करते हैं इस टॉपिक को बिना देरी किए हुए।

  • बैतूल खला में हमेशा “सर ढक कर जाना चाहिए।
  • बैतूल खला में हमेशा “जूता चप्पल पहन कर जाना चाहिए।
  • बैतूल ख़ला में दाखिल होने से पहले हमे अपने बाया पैर को दाखिल करना चाहिए।
  • क़िब्ला के तरफ कभी भी ना बैठना चाहिए।
  • बैतूल ख़ला में किसी भी प्रकार का किसी से बातें ना करना चाहिए।
  • बैतूल ख़ला में खड़े हो कर पेशाब नही करना चाहिए।
  • जब भी आप बैतूल ख़ला में जाए और शर्मगाह को धोओ तो शर्मगाह को धोने के लिए बाएं हाथ का
  • जब भी आप बैतूल ख़ला से निकले तो उस वक़्त दाहिना पैर बाहर निकले।
  • और बैतूल खला से निकलने के बाद आप अपने दोनों हाथ और पैर को अच्छी तरह से धो लें।

Watch This For More Information :-


[ Conclusion, निष्कर्ष ]

दोस्तों आशा करता हूं कि आपको मेरा यह लेख बेहद पसंद आया होगा और आप इस लेख के मदद से बैतूल खला जाने और निकलने की दुआ के बारे में जानकारी प्राप्त कर चुके होंगे।

हमने इस लेख में सरल से सरल भाषा का उपयोग करके आपको बैतूल खला जाने और निकलने की दुआ, के बारे में बताने की कोशिश की है।आप हमारे दिए गए कमेंट सेक्शन में अपनी राय जरूर दें कि आपको यह लेख कैसा लगा और आपको बैतूल खला में जाने की दुआ समझ में आया कि नहीं।


Also Read :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *