September 17, 2024
मेरे मोबाइल में क्या खराबी है  :- दोस्तों यदि आपका मोबाइल खराब हो गया है और आपको पता नहीं है कि उसे कैसे चेक करें तो इस आर्टिकल में हम आपको विस्तार से बताएंगे

मेरे मोबाइल में क्या खराबी है

मेरे मोबाइल में क्या खराबी है  :- दोस्तों यदि आपका मोबाइल खराब हो गया है और आपको पता नहीं है कि उसे कैसे चेक करें तो इस आर्टिकल में हम आपको विस्तार से बताएंगे कि आप कैसे अपने mobile में चेक कर सकते हैं कि आपका मोबाइल में क्या खराब हुआ है। तो बने रहिए इस post के साथ और चलिए इस लेख को शुरू करते हैं और विस्तार से जानते हैं ।


KEY POINTS

मेरे मोबाइल में क्या खराबी है कैसे पता करें?

यदि आप जानना चाहते हैं कि आपके मोबाइल में आक्या खराबी है तो इसके लिए सबसे पहले Google Play Store app में जाए और TestM app को install कर ले। उसके बाद अब आपको एक Full Test या एक Quick Test का option दिखाई देगा। आप उनमें से किसी भी ऑप्शन को चुने।

आप इस एप्लीकेशन के मदद से अपने  मोबाइल फोन में चेक कर सकते हैं कि आपके मोबाइल फोन में क्या क्या खराबी है जैसे कि आप इस एप के द्वारा अपने mobile phone के स्क्रीन, ध्वनि, hardware और कैमरा के बारे में जानकारी ले सकते हैं कि आपका मोबाइल फोन खराब है या नहीं।

इसके अलावा आप इस एप्लीकेशन की मदद से अपने mobile phone की internet की स्पीड भी चेक कर सकते हैं और आप इस एप्लीकेशन से अपने मोबाइल फोन के battery की भी जांच कर सकते हैं कि आपकी battery सही है या नहीं, और कितने एमएएच की है।

आप इस ऐप के जरिए यह आसानी से पता कर सकते हैं कि फ़ोन का नंबर क्या है, device आईडी क्या है, और फ़ोन में कौन सा संस्करण सक्रिय है? और यदि आप अपने मोबाइल का रिपेयर करवाना चाहते हैं तो इसके लिए भी आप इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं इस TestM app के जरिए आप आसानी से पता कर सकते हैं कि आप के आस पास में कौन से mobile repairing shop हैं।

तो इस प्रकार से आप अपने मोबाइल की खराबी का पता लगा सकते हैं कि आपके मोबाइल में क्या खराबी है।


TestM Hardware App क्या है?

TestM Hardware एक ऐसा एप्लीकेशन है  जिसकी मदद से आप आसानी से पता कर सकते हैं कि आपके मोबाइल में क्या खराबी है। यह TestM Hardware app मुफ्त में प्ले स्टोर पर उपलब्ध है आप इसे बिल्कुल फ्री में प्ले स्टोर से अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड कर सकते हैं और पता कर सकते हैं कि आपके मोबाइल फोन में क्या खराबी है।

इस एप्लीकेशन में आपको आपके मोबाइल फोन टेस्ट करने का कई सारे विकल्प दिए जाते हैं जिनके मदद से आप एक-एक करके अपने mobile के सभी चीजों को अच्छे से चेक कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन से आप अपने मोबाइल फोन के हार्डवेयर, स्क्रीन, स्पीकर, के बारे में जान सकते हैं कि उन्हें क्या खराबी है। TestM Hardware एप्लीकेशन के द्वारा आप अपने इंटरनेट की स्पीड भी जान सकते हैं।


TestM Hardware एप्लीकेशन को कैसे डाउनलोड करें?

दोस्तो यदि आप TestM Hardware app को डाउनलोड करना चाहते है तो सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन को ओपन करें और गूगल प्ले स्टोर में जाएं।

Step 1. गूगल प्ले स्टोर को ओपन करने के बाद अब ऊपर सर्च बॉक्स में TestM Hardware app लिखकर सर्च करें।

Step 2. TestM Hardware app लिखकर सर्च करने के बाद अब आपके सामने यह एप्लीकेशन आ जाएगा अब आप बगल में दिए गए डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step 3. डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं अब आपके मोबाइल फोन में TestM Hardware app डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा।

दोस्तों इस प्रकार से आप अपने मोबाइल फोन में TestM Hardware  एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं और चेक कर सकते हैं कि मेरे मोबाइल में क्या खराबी है। और ठीक कर सकते हैं।


TestM App से मोबाइल की खराबी पता लगाने का तरीका

दोस्तों यदि आप TestM App किधर यह जानना चाहते हैं कि आपके मोबाइल फोन में क्या खराबी है तो इसके लिए आप हमारे नीचे दिए गए सभी  बातों को ध्यान से पढ़ें और उन्हें फॉलो करें।

Step 1. TestM Hardware app एप्लीकेशन को इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आप ऊपर बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपने मोबाइल फोन में इस ऐप को डाउनलोड कर ले।

Step 2. TestM Hardware app एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के बाद अब इसे अपने मोबाइल फोन में ओपन करें।  एप्लीकेशन ओपन करते ही अब आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे। जिसमें से आपको सबसे पहले diagnostic के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Step 3. diagnostic वाले ऑप्शन पर क्लिक करते हैं अब आपके सामने नीचे स्क्रीन पर quick testing लिखा हुआ दिखाई देगा। इसमें नीचे आपको दिखाई दे रहा है स्टार्ट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Step 4. इतना सब करने के बाद अब जो भी instructions यह एप्लीकेशन बताएगा उसे आपको करना है। आपको लगातार 24 बार अपने मोबाइल फोन के अलग अलग फीचर्स पार्ट की टेस्टिंग कर लेनी है।

जब आप इस प्रक्रिया को पूरी तरह से फॉलो करेंगे उसके बाद आपको बहुत आसानी से पता चल जाएगा कि आपके मोबाइल में कौन कौन सा पाठ सही से काम कर रहा है और आपके मोबाइल खराब है या नहीं  तो इस प्रकार से आप जान सकते हैं कि आपके मोबाइल में क्या खराबी है।


Google मेरे मोबाइल में क्या खराबी है?

दोस्तों यदि आप गूगल से यह सवाल किया है कि Google मेरे मोबाइल में क्या खराबी है? और पता करना चाहते हैं कि  आपका मोबाइल में क्या खराबी है तो इसके लिए आप सबसे पहले TestM app को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करें। और फिर TestM app एप्लीकेशन के द्वारा आप चेक करें कि आपके मोबाइल में क्या क्या खराबी है. लेकिन इसके बाद भी यदि आपका मोबाइल सही नहीं होती है तो आप अब आप अपने मोबाइल को मोबाइल रिपेयरिंग शॉप पर  ले जा कर दिखाएं.


मोबाइल में क्या खराबी है चेक करने वाला app

दोस्तों यदि आपका मोबाइल खराब हो गया है और आप उसे चेक करना चाहते हैं कि आपके मोबाइल में क्या क्या खराबी है तो इसके लिए बहुत सारे ऐप उपलब्ध है चलिए हम उन्हीं कुछ ऐप के बारे में बताते हैं:-

Phone Check and Test

Test Your Android

Phone Doctor Plus

Test My Device

Dead Pixels Test and Fix

Sensor Box for Android

Accu​Battery


FAQ,s

मोबाइल में क्या हो गया है?

यदि आपको पता नहीं है कि आपका मोबाइल में क्या हो गया है और आपका मोबाइल अचानक से खराब हो गया है तो आप सबसे पहले किसी अच्छे रिपेयरिंग की दुकान पर दिखाएं.

जब हम ज्यादा देर तक मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं तो क्या होता है?

ज्यादा देर तक मोबाइल इस्तेमाल करने से मोबाइल गर्म हो सकता है और  इससे बैटरी भी खराब हो सकती है।

मोबाइल में खराबी चेक करने के लिए सबसे अच्छा ऐप कौन सा है?

मोबाइल में खराबी चेक करने के लिए सबसे अच्छा ऐप TEST M एप्लीकेशन है।

क्या हम मोबाइल के सॉफ्टवेयर की समस्या को घर पर ठीक कर सकते हैं?

नहीं, यदि आपके मोबाइल में कोई खराबी हो गया है तो आप सबसे पहले उसे  किसी अच्छे मोबाइल रिपेयरिंग शॉप पर दिखाइए. अपने से  मोबाइल का रिपेयर ना करें नहीं तो वह पहले से भी खराब हो सकता है।

मेरे जियो फोन में क्या खराबी है?

दोस्तों यदि आप जानना चाहते हैं कि आपके जियो फोन में क्या खराबी है तो इसके लिए आपको सबसे पहले किसी मोबाइल रिपेयरिंग शॉप पर दिखाना चाहिए.

मोबाइल पानी में गिर जाए तो क्या करना चाहिए?

यदि आपका मोबाइल फोन पानी में गिर गया है तो सबसे पहले  फोन को पानी में से निकालकर उसका सीमा और बैटरी निकालें और किसी सूखे कपड़े या पेपर टिशू से लपेट दें. और फोन को हर तरफ से झटकें ताकि phone के भीतर गया पानी बाहर आ जाए।

मेरा मोबाइल कौन सा है?

यदि आपको नहीं पता है कि आपका फोन कौन सा कंपनी का है तो उसके लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन में सेटिंग में जाएं और about phone के ऑप्शन पर क्लिक करें. वह पको दिखाई देगा कि आपका फोन किस कंपनी का है।

पानी के अंदर गिरे फोन को कैसे सुखाएं.

यदि आपका फोन पानी के अंदर गिर गया है तो सबसे पहले उसे निकालें और उसमें मौजूद सिम कार्ड और बैटरी को निकाल ले. उसके बाद अब फोन को किसी सूखे कपड़े या पेपर टिशू से लपेट दें. उसके बाद फोन को झटकें, ताकि फोन में गया हुआ पानी बाहर आ जाए।

मोबाइल का स्पीकर खराब हो जाए तो क्या करना चाहिए?

यदि आपका मोबाइल का स्पीकर खराब हो गया है तो सबसे पहले उसे किसी मोबाइल रिपेयरिंग शॉप पर दिखाएं.


Watch This For More Information :-


[ अंतिम विचार ]

दोस्तों हमें उम्मीद है कि आप इस पोस्ट के मदद से यह जान चुके होंगे कि मोबाइल में क्या खराब है कैसे चेक किया जाता है क्योंकि हमने इस पोस्ट की मदद से पूरा विस्तार से बताया है कि आप कैसे पता कर सकते हैं कि आपके मोबाइल में क्या खराबी है। तो इतना सब जानने के बाद चलिए अब इस post को यहीं पर समाप्त करते हैं.. धन्यवाद

Also Read :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *