April 26, 2024
Roll number ko hindi mein kya kahate hain | रोल नम्बर को हिंदी में क्या कहते है?

Roll number ko hindi mein kya kahate hain | रोल नम्बर को हिंदी में क्या कहते है?

Roll number ko hindi mein kya kahate hain :- नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप लोग उम्मीद करता हूं आप बिल्कुल ठीक होंगे आपका हार्दिक स्वागत है हमारे इस लेख में। आपने कभी ना कभी Roll number का नाम तो अवश्य सुना होगा या हो सकता है कि स्कूल में आपका भी कुछ ना कुछ  Roll number अवश्य होगा।

मगर क्या आपने कभी यह जानने की कोशिश की है कि आखिर Roll number को हिंदी में क्या कहते हैं, अगर आपका जवाब ना है। और आप इसके बारे में जानना चाहते हैं तो इस लेख के साथ अंत तक बने रहे, तो चलिए शुरू करते हैं इस लेख को बिना देरी किए हुए।


KEY POINTS

Roll number ko hindi mein kya kahate hain | रोल नम्बर को हिंदी में क्या कहते है?

Roll number को हिंदी में ” अनुक्रमांक ” (Anukramank) कहते है, और इसके अलावा भी Roll number हिंदी मतलब होते जैसे की:-

  • क्रम संख्या (Kram sankhya)
  • पंजीक्रम (Panjikaran)
  • क्रमांक (kramank)
  • सीरियल नंबर (Serial number)
  • सक्रियण कोड (sakriyan code)

इन सभी को अंग्रेजी में Roll number कहते है।


Roll number क्या होता है?

Roll number एक प्रकार का संख्या होता है जो कि बढ़ते करम में लिखा जाता है और इसकी शुरुआत 1 से की जाती है। आपने अक्सर Roll number का जिक्र स्कूल में होते हुए सुना होगा क्योंकि, स्कूल में बहुत से छात्र होते हैं और उन छात्र के काबिलियत के अनुसार उन्हें उनका दर्जा दिया  जाता है।

आप जब भी कहीं Exam देने जाते होंगे तो वहां पर आपका Roll number और Roll code अवश्य चेक होता होगा। Roll number का मतलब है कि आप उस स्कूल में कितने स्थान पर है और आपका उस स्कूल में position क्या है।

Roll number किसी भी छात्र के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। क्योंकि Roll number के ही माध्यम से किसी भी छात्र का दर्जा और उसके Class में उसका position क्या है उसका  पता लगाया जा सकता है।


Roll code किसे कहते है?

हम आपके जानकारी के लिए बता दें कि Roll code School के Code को कहा जाता है। कभी कभी Roll code को School Code भी कहा जाता है। किसी भी छात्र एवं छात्राओं के लिए Roll code काफी महत्वपूर्ण होता है। आप जब 10th या फिर 12th class की Exam देने जाते हैं तब आपको आपका roll code और आपका roll number दिया जाता है।

Roll code आपको आपके School के द्वरा प्रदान किया जाता है और Roll code आपके Board द्वरा जारी किया जाता है, और इन दोनों की जरूरत आपको Exam के समय पर पड़ता है।


FAQ, s

 

Roll number meaning in Hindi

Ans. Roll number का meaning Hindi में अनुक्रमांक होता है।

Roll number ko Sanskrit mein kya Kahate Hain

Ans. Roll number को Sanskrit में कर्म संख्या कहते है।

Roll code ko Hindi mein kya Kahate Hain

Ans. Roll Code को hindi में स्कूल कोड कहते है।


[ Conclusion, निष्कर्ष ]

दोस्तों उम्मीद करता हूं कि आपको मेरा यह लेख बेहद पसंद आया होगा और आप इस लेख के मदद से Roll number ko hindi mein kya kahate hain, के बारे में जान चुके होंगे।

अगर आपके मन में इस लेख से जुड़ी कोई भी सवाल है या आपको कुछ समझ नही आया है, तो आप हमारे दिए गए comment box में मैसेज करके पूछ सकते हैं हमारी समूह आपके पूछे गए सवालों का जवाब अवश्य देगी। धन्यवाद !     ।


Also Read :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *