November 12, 2024
Geography ko hindi mein kya kahate hain | जियोग्राफी को हिंदी में क्या कहते हैं?

Geography ko hindi mein kya kahate hain | जियोग्राफी को हिंदी में क्या कहते हैं?

 

Geography ko hindi mein kya kahate hain :- नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप लोग उम्मीद करता हूं आप बिल्कुल ठीक होंगे आपका हार्दिक स्वागत है हमारे इस लेख में। आपने Geography का नाम तो अवश्य सुना होगा और हो सकता है कि आप 8वे 9वे क्लास से ही Geography पढ़ते आ रहे होंगे।

मगर क्या आपने कभी सोचा है कि Geography को हिंदी में क्या कहा जाता है। अगर आप का जवाब ना है और आप इसके बारे में जानना चाहते हैं तो इस लेख के साथ अंत तक बने रहे तो चलिए शुरू करते हैं इस लेख को बिना देरी किए हुए।


KEY POINTS

Geography ko hindi mein kya kahate hain | जियोग्राफी को हिंदी में क्या कहते हैं?

Geography  को हिंदी में ” भूगोल ” (bhoogol) कहते है। भूगोल एक प्रकार का विषय है जो कि विज्ञान के अंतर्गत पढ़ाया जाता है।


Geography क्या है | भूगोल किसे कहते है ?

भूगोल एक प्रकार का विषय है, जिसके अंतर्गत पृथ्वी के ऊपरी स्वरुप और उस पर मौजूद लगभग सभी प्राकृतिक विभागों  जैसे कि :- पहाड़, भूमि, महादेश, देश, नगर, नदी, समुद्र, झील, डमरुमध्य, उपत्यका, ज्वालामुखी, अधित्यका, वन और इत्यादि जैसे सभी का अध्ययन किया जाता है।


भूगोल के जन्म कौन है | father of geography

दोस्तों हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि भूगोल के जन्मदाता यानी कि जनक कौन है, यह अभी तक अच्छे से सुनिश्चित नहीं किया गया है, जब आप यह सवाल को गूगल पर सर्च करेंगे। तब आपको अलग-अलग websites पर अलग-अलग जानकारी मिलेगी।

आप सभी को अच्छे से मालूम होगा कि Wikipedia कितनी बड़ी साइट है और इस के मुताबिक “एच॰ एफ॰ टॉजर” को भूगोल का जनक माना जाता है। मगर यह अभी पूरी तरह से confirm नहीं किया गया है।


भूगोल की शाखाएं |  Branches of geography in hindi

geography के शाखाओं को अलग-अलग भाग में बांटा गया है क्योंकि geography जिस प्रकार से विकसित होते गया ठीक उसी प्रकार से इसका अलग-अलग सखा बनता गया और उन सभी सखाओ का नाम हम ने नीचे में स्टेप बाय स्टेप कर के लिखा है तो आप उसे ध्यान से पढ़े और समझे।

  • भौतिक भूगोल
  • श्रृंखलाबद्ध भूगोल
  • सामाजिक भूगोल
  • मानव भूगोल
  • प्रादेशिक भूगोल
  • सांस्कृतिक भूगोल
  • ऐतिहासिक भूगोल
  • जनजाति भूगोल
  • राजनैतिक भूगोल
  • आर्थिक भूगोल
  • जनशास्त्रीय भूगोल
  • वनस्पति भूगोल
  • मिट्टी शास्त्र
  • समुद्र विज्ञान
  • मृदा विज्ञान
  • अधिवास भूगोल
  • जंतु भूगोल
  • स्थलाकृति
  • जलवायु
  • भू आकृति विज्ञान
  • खगोलीय भूगोल
  • जैव विज्ञान
  • जनसंख्या भूगोल
  • अधिवास भूगोल
  • मानवविज्ञान भूगोल
  • राजनीतिक भूगोल
  • सामाजिक भूगोल
  • आर्थिक भूगोल
  • सांस्कृतिक भूगोल
  • ऐतिहासिक भूगोल

[ Conclusion, निष्कर्ष ]

दोस्तों उम्मीद करता हूं कि आपको मेरा यह लेख बेहद पसंद आया होगा और आप इस लेख के मदद से Geography ko hindi mein kya kahate hain, के बारे में जान चुके होंगे।

अगर आपके मन में इस लेख से जुड़ी कोई भी सवाल है या आपको कुछ समझ नही आया है, तो आप हमारे दिए गए comment box में मैसेज करके पूछ सकते हैं हमारी समूह आपके पूछे गए सवालों का जवाब अवश्य देगी। धन्यवाद !     ।


Also Read :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *