March 28, 2024
1 Dismil Kitna Hota Hai

1 डिसमिल में कितने वर्ग फुट होता हैं ? | 1 Dismil Kitna Hota Hai

1 Dismil Kitna Hota Hai :- जब भी आप जमीन संबंधित कोई कागज बनवाने जाते होंगे या फिर जमीन की मोआएना करवाने जाते होंगे।

तो उसमें आपको डिसमिल शब्द का नाम अवश्य सुनने को मिलता होगा और हो सकता है, कि आप का खेत भी डिसमिल में होगा मगर क्या आपने कभी यह जानने की कोशिश की है, कि एक डिसमिल कितना होता है।

और एक डिसमिल में कितना जमीन होता है और एक डिसमिल में कितना बीघा होता है और एक डिसमिल में कितना कट्ठा होता है अगर आपको इन सब के बारे में तनिक भी मालूम नहीं है और आप इन सब से जुड़ा अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं।

तो आप हमारे इस लेख के साथ अंत तक बने रहे, क्योंकि इस लेख में हम डिसमिल से जुड़ी हर एक जानकारी प्राप्त करने वाले हैं।


KEY POINTS

एक डिसमिल में कितने वर्ग फुट होते है ? | 1 Dismil Kitna Hota Hai  

1 Dismal में 6 square फ़ीट होते हैं। इसका उपयोग ज्यादातर जमीन मापने के लिए किया जाता है, जिस प्रकार से 1000 मित्र मिलकर के एक किलोमीटर की गठन करते हैं, ठीक उसी प्रकार से  6 square फ़ीट मिलकर के 1 Dismal की गठन करते हैं।


डिसमिल क्या होता है – What is Dismil ?

Dismil  एक प्रकार का यूनिट है, जिसका उपयोग जगह जमीन के मापन करने के लिए किया जाता है। आपने अक्सर देखा होगा, कि जब कोई व्यक्ति अपना जगह या Plot बेचता है।

तो उसकी माप Dismil के द्वारा निकालता है और फिर Dismil के हिसाब से उसके Plot को बेचा जाता है या कहीं भी Plot या जगह को Dismil के हिसाब से ही बांटा जाता है।

Dismil जमीन मापने का एक प्रसिद्ध और सबसे बढ़िया मापन तरीका होता है।

Dismil का उपयोग करके जमीन के अलावा और बहुत सारी चीजों की माप ली जाती है। अन्य माप करने वाले इकाइयों के मुकाबले डिसमिल में माप करना काफी आसान होता है।

जमीन मापने वाले अमीन के अनुसार एक डिसमिल में 1000 कड़ी होता है।

अब आपके मन में यह सवाल खटक रहा होगा, कि आखिर कड़ी क्या होता है ? तो हम आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि जो व्यक्ति हमारे जमीन को मापने के लिए आते हैं। उनके पास एक जंजीर चयन या फिर एक जमीन नापने वाला यंत्र होता है जो कि लोहे के सिकड से बना होता है।

सिकड में लोहे का एक छोटे छोटे कड़ी मौजूद होता है और एक कड़ी से दूसरे कड़ी के बीच का फासला लगभग 7.92 इंच होता है । तो इस हिसाब से एक डिसमिल में 1000 कड़ी मौजूद होते है तो इसके अनुसार 1 डिसमिल में 7920 इंच होते है।


एक कट्ठा में कितना डिसमिल होता है ? – ( Ek kattha mein kitne dismil Hote Hain )

एक कट्ठा में 3 डिसमिल होते हैं । कट्ठा भी जमीन नापने का एक इकाई होता है मगर यह डिसमिल से बड़ा होता है, इसके अंदर 3 डिसमिल होते हैं तब जाकर कि एक कट्ठा पूरा होता है।


एक बीघा में कितना डिसमिल होता है ? – ( Ek Bigha Mein Kitna dismil Hota Hai )

एक बीघा में 33.0587 डिसमिल होता है।  जिस प्रकार से 3 डिसमिल मिलकर के एक कट्ठा का गठन करते हैं, ठीक उसी प्रकार से 20 कट्ठा मिलकर के एक बीघा का गठन करते हैं।  बीघा भी जमीन नापने का एक यूनिट है मगर यह कट्ठा और डिसमिल से बड़ा होता है।


एक डिसमिल में कितना वर्ग गज होता है ? – ( Ek decimal Mein Kitna warg Gaj Hota Hai )

एक डिसमिल में 48.40 वर्ग गज होता है। गज भी जमीन मापने का एक छोटा इकाई है इसका उपयोग प्राचीन काल में बहुत किया जाता था मगर समय के अनुसार अब वह धीरे-धीरे खत्म होते जा रहा है। क्योंकि इसके स्थान पर बहुत से मॉडर्न इकाइयों का उपयोग किया जा रहा है।


एक डिसमिल में कितना एकड़ होता है ?

एक डिसमिल में 0.01 एकड़ होता है क्योंकि जब 100 डिसमिल मिलते हैं तब 1 एकड़ की गठन होता है तो उसके हिसाब से एक डिसमिल में 0.01 एकड़ होता है। एकड़ भी जमीन मापने का एक इकाई है इसके उपयोग से भी जगह जमीन का मापन किया जाता है।


1 हेक्टेयर में कितना डिसमिल होता है ? – (Ek hectare Mein Kitna decimal Hota Hai)

1 हेक्टेयर में 247.93  डिसमिल होता है, या कहे तो मोटा मोली 248 डीसमिल होता है। हेक्टेयर भी जमीन नापने का एक माध्यम इकाई है जिसका उपयोग से लोग अपने जगह जमीन का मापन करते हैं।


एक डिसमिल में कितना वर्ग मीटर होता है ? | Ek Dismil me kitna varg Miter Hota hai

एक डिसमिल में 40.48 वर्ग मीटर होता है।


For More Info Watch This :


( Conclusion, निष्कर्ष )

उम्मीद करता हूं, कि आप को मेरा यह लेख बेहद पसंद आया होगा और आप इस लेख के मदद से  1 Dismil Kitna Hota Hai के बारे में जानकारी प्राप्त कर चुके होंगे।

हमने इस लेख में सरल से सरल भाषा का उपयोग करके आपको एक डिसमिल में कितना जमीन होते है, से जुड़ी हर एक जानकारी के बारे में बताने की कोशिश की है।


Read Also :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *