September 17, 2024
OPS full form in Hindi

OPS क्या होता है और इसका अर्थ क्या होता है ? | OPS full form in Hindi 

OPS full form in Hindi :- आपने OPS का नाम तो अवश्य सुना होगा और हो सकता है, कि आप किताबो में OPS के बारे में पढ़े भी होंगे ।

मगर क्या आप ने कभी सोचा है, कि OPS का Full Form क्या होता है और OPS क्या होता है और  OPS का अर्थ क्या होता हैं और OPS की स्थापना कब हुई थी और OPS कहाँ की agency थी।

दोस्तों अगर आप इन सब के बारे में नहीं जानते हैं और जानना चाहते हैं, तो आप हमारे इस लेख के साथ अंत तक बने रहे क्योंकि इस लेख में हम इसी पर चर्चा करने वाले हैं।


KEY POINTS

O P S full form in hindi | OPS meaning in Hindi

O P S का full form ” Office of Public Safety / ऑफिस ऑफ पब्लिक सेफ्टी होता है, इस  का अर्थ हिंदी में ” सार्वजानिक सुरक्षा का कार्याल ” होता है। OPS का full form ” Office of Public Safety और कई सारे होते है।

जैसे कि :-

  • Ontario Public Service (ओंटारियो पब्लिक सर्विस)
  • Operational Protection System (ऑपरेशनल प्रोटेक्शन सिस्टम)
  • Oracle Parallel Server (ओरेकल पैरेलल सर्वर)
  • Optical Page Reading (ऑप्टिकल पेज रीडिंग)
  • Oxygen Purge System (ऑक्सीजन परज सिस्टम)
  • Online Premium Services (ऑनलाइन प्रीमियम सर्विसेज)

O P S क्या होता है – ( What is OPS in Hindi )

हम आपके जानकारी के लिए बता दे कि Office of Public Safety यानी कि (OPS) American government की एक खास Agency थी, जो U. S. (united state) की सभी सहयोगियों के सुरक्षा बलों को next level की Training, सहायता और अलग अलग तरह के उपकरण प्रदान करती थी।

OPS,  United States agency for international development यानी कि ( USAID ) के अंतर्गत एक U. S. सरकार का कार्यक्रम था। यह कार्यक्रम वर्ष 1962 के नवंबर माह में शुरू हुआ था और तकरीबन वर्ष 1974 में कांग्रेस द्वारा समाप्त कर दिया गया था।

Office of Public Safety यानी कि OPS स्थापित करने का मुख्य उद्देश्य सभी प्रकार के पुलिसकर्मी को पूर्ण रूप से सहायता और अच्छे तरह की Training प्रदान करवाना था।

Office of Public Safety के कार्यक्रम 12 सालों तक बड़े अच्छे से चला और इन 12 सालों में Office of Public Safety के program के द्वारा  लगभग 49 देशों के लगभग सभी पुलिसकर्मी को सहायता और next level की Training प्रदान किया गया।


For More Info Watch This :


FAQ, s :

Q1. OPS की स्थापना कब हुईं ?

Ans. सर्वप्रथम OPS की स्थापना वर्ष 1957 हुई थी, इसके संस्थापक अमेरिका के राष्ट्रपति ड्वाइट डी। आइजनहावर थे।

Q2. Office of Public Safety meaning in Hindi

Ans. Office of Public Safety का meaning Hindi में "सार्वजानिक सुरक्षा का कार्याल" होता है।

Q3. Office of Public Safety किस देश की agency थी ?

Ans. Office of Public Safety America देश की agency थी।

Q4. Office of Public Safety की कार्यकाल कब समाप्त हो चुका था ?

Ans. Office of Public Safety की कार्यकाल वर्ष 1974 समाप्त हो चुका था.

Q5. Office of Public Safety meaning in Tamil

Ans. Office of Public Safety का meaning Tamil में "பொது பாதுகாப்பு அலுவலகம்" होता है।

( Conclusion, निष्कर्ष )

उम्मीद करता हूं, कि आप को मेरा यह लेख बेहद पसंद आया होगा और आप इस लेख के मदद से OPS Full Form In Hindi के बारे में जानकारी प्राप्त कर चुके होंगे।

हमने इस लेख में सरल से सरल भाषा का उपयोग करके आपको OPS क्या है और कैसे बने, से जुड़ी हर एक जानकारी के बारे में बताने की कोशिश की है।


Read Also :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *