April 16, 2024
Physics ko hindi mein kya kahate hain | फिजिक्स का हिंदी नाम

Physics ko hindi mein kya kahate hain | फिजिक्स को हिंदी में क्या कहते है?

Physics ko hindi mein kya kahate hain :- नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप लोग उम्मीद करता हूं आप बिल्कुल ठीक होंगे आपका हार्दिक स्वागत है हमारे इस लेख में। आपने physics का नाम तो अवश्य सुना होगा और हो सकता है कि आप 10 क्लास से ही physics पढ़ते आ रहे होंगे।

मगर क्या आपने कभी सोचा है कि physics को हिंदी में क्या कहा जाता है अगर आप का जवाब ना है और आप इसके बारे में जानना चाहते हैं तो इस लेख के साथ अंत तक बने रहे तो चलिए शुरू करते हैं इस लेख को को बिना देरी किए हुए।



KEY POINTS

Physics ko hindi mein kya kahate hain | फिजिक्स को हिंदी में क्या कहते है?

Physics को हिंदी में “भौतिक” कहते है। भौतिक शब्द का प्रयोग वेदों और पुराणों में किया गया है यह बहुत ही प्राचीन काल का शब्द है। प्राचीन काल में लोग भौतिक विज्ञान को दर्शाने के लिए भौतिक शब्द का प्रयोग किया करते थे और भौतिक शब्द प्राकृतिक शब्द से जुड़ा हुआ है।


Physics क्या है ?

Physics science का एक भाग है। जिसके अंतर्गत universe में हो रहे प्राकृतिक घटनाओं का विश्लेषण किया जाता है और इन घटनाओं को research के जरिए समझा जाता है। physics यानी की भौतिक विज्ञान  यह एक प्रकार का विषय भी है, जिसमे पदार्थ और उर्जा का अध्ययन भी किया जाता है और यह अत्यंत पुराना विषय है और इस विषय का अध्ययन प्राचीन काल से ही लोग करते आ रहे है।

आजकल के बच्चे physics का मतलब सिर्फ Rocket, Science, scientist इत्यादि ही जानते हैं। मगर वास्तव में उन्हें मालूम ही नहीं है कि उनका जीवन पूरी तरह से physics से घिरा हुआ है वह अपने जीवन में जो भी कार्य करते हैं उसमें कही न कही फिजिक्स लागू होता है।


विज्ञान का जनक कौन है | (Father of Physics)

अल्बर्ट आइंस्टीन (Albert Einstein), Newton, Galileo जैसे सभी बड़े वैज्ञानिकों को आधुनिक physics का जनक कहा जाता है। क्योंकि इन्होंने ही physics के कई नियमों का सिद्धांत और फिजिक्स के कई नियमों को दुनिया के बीच लाया था और उस पर अमल करके एक लोगों को समझाया था हालांकि जो भी इन्होंने खोज किया वह वर्षों पहले ही कई महर्षि और ऋषि द्वारा किया जा चुका था, मगर वह लोगों के बीच नहीं आया था।


भौतिक शास्त्र की शाखाएं |  Branches of Physics in hindi

Physics के शाखाओं को अलग-अलग भाग में बांटा गया है क्योंकि physics जिस प्रकार से विकसित होते गया ठीक उसी प्रकार से इसका अलग-अलग कैटेगरी बनता गया और उन सभी सखाओ का नाम हम ने नीचे में स्टेप बाय स्टेप कर के लिखा है तो आप उसे ध्यान से पढ़े और समझे।

  • Classical physics
  • Modern physics
  • Nuclear physics
  • Mechanics
  • Acoustics
  • Atomic physics
  • Geophysics
  • Biophysics
  • Thermodynamics
  • Astrophysics
  • Optics

FAQ, s

physics ko English mein kya Kahate Hain

Ans. physics को English में physics ही कहा जाता है।

physics ko Hindi mein kya Kahate Hain

Ans. physics को Hindi में भौतिक शास्त्र कहा जाता है।

physics ko Sanskrit mein kya Kahate Hain

Ans. physics को Sanskrit में भौतिकशास्त्रम् कहा जाता है।

physics ko Tamil mein kya Kahate Hain

Ans. physics को Tamil में இயற்பியல் कहा जाता है।


[ Conclusion, निष्कर्ष ]

दोस्तों उम्मीद करता हूं कि आपको मेरा यह लेख बेहद पसंद आया होगा और आप इस लेख के मदद से Physics ko hindi mein kya kahate hain, के बारे में जान चुके होंगे।

अगर आपके मन में इस लेख से जुड़ी कोई भी सवाल है या आपको कुछ समझ नही आया है, तो आप हमारे दिए गए comment box में मैसेज करके पूछ सकते हैं हमारी समूह आपके पूछे गए सवालों का जवाब अवश्य देगी। धन्यवाद !     ।


Also Raed :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *